हादसा: पंचायत सचिव और पटवारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पुलिस ने बरामद की लाश

दो अलग-अलग हादसों में पटवारी और पंचायत सचिव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

कवर्धा, जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है। दो अलग-अलग हादसों में पटवारी और पंचायत सचिव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, उछल कर 360° डिग्री घूम गई बाइक, पीछे बैठी लड़की का हुआ ये हाल, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार कवर्धा में पंचायत सचिव की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा तरेगांव थाना के पचराही के पास हुआ है। मृतक पंचायत सचिव बोड़ला ब्लाक के कुकरा पानी पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ थे। मौत की सूचना परिजनों को दे दी है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए कई अहम निर्देश

जबलपुर में पटवारी की मौत

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में रफ्तार के कहर से एक और जान चली गई। नेशनल हाईवे में एक तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से बाइक पटवारी की मौत हो गई। हादसा बीती रात बीती रात की है। सिहोरा थाना क्षेत्र के बरगी गांव में हुए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मृतक पटवारी कटनी में पदस्थ था।

यह भी पढ़ें:  बीरगांव में पिता-बेटी बने पार्षद, अलग-अलग वार्ड से दोनों जीते चुनाव