Ambikapur Crime News: पिता की हत्या कर भाग रहा था बेटा, फिर हुआ कुछ ऐसा की खुद ही पहुंच गया अस्पताल, जानें क्या है मामला

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 11:45 AM IST

Maharashtra News. Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर जिले में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी।
  • इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
  • पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Ambikapur Crime News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं वारदात के बाद फरार होने के दौरान आरोपी युवक खुद भी सड़क हादसे का शिकार हो गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

क्या है पूरा मामला

Ambikapur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाने के गुतुरमा गांव का है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक ने घरेलु विवाद के चलते अपने पिता की हत्या की। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।

सड़क हादसे का शिकार हुआ आरोपी

Ambikapur Crime News: भागने के दौरान आरोपी युवक को अज्ञात वाहन न टक्कर मार दी। इस हादसे में आरोपी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की टीम ने घायल युवक को गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस की टीम युवक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Dharmendra Death News Fake or Real: नहीं हुआ बॉलीवुड एक्टर का निधन, मौत की खबर निकली अफवाह, बेटी ईशा देओल ने किया कन्फर्म

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 11 November: लगातार दूसरे दिन सोने की चमक हुई तेज, अब 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए देने होंगे इतने पैसे!

यह भी पढ़ें: Stock Market Today 11 November: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी ने दिया चौंकाने वाला संकेत, सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग में ठहराव के आसार