Home » Chhattisgarh » Surajpur News: 12th class students beat up 10th class students in Navodaya Vidyalaya Basdei
Surajpur News: नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों की गुंडागर्दी, गैंग बनाकर जूनियरों को बेरहमी से पीटा, 8 स्टूडेंट्स घायल
सूरजपुर ज़िले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में रैगिंग और सीनियर छात्रों की हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। कक्षा 12वीं के कुछ छात्रों द्वारा गैंग बनाकर 10वीं कक्षा के आठ छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस घटना में 8 छात्र घायल हो गए हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर है और उनका इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है।
Publish Date - July 14, 2025 / 06:26 PM IST,
Updated On - July 14, 2025 / 06:26 PM IST
Surajpur News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को बेरहमी से पीटा
10वीं कक्षा के 8 बच्चों को आई चोटें,
12वीं कक्षा के छात्रों ने गैंग बनाकर की मारपीट,
सूरजपुर: Surajpur News: ज़िले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में रैगिंग और सीनियर छात्रों की हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। कक्षा 12वीं के कुछ छात्रों द्वारा गैंग बनाकर 10वीं कक्षा के आठ छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
Surajpur News: इस घटना में 8 छात्र घायल हो गए हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर है और उनका इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार यह घटना स्कूल परिसर में रात के समय हुई जब सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दिया। पीड़ित छात्रों के शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।
Surajpur News: घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। आक्रोशित परिजन बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे और प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है।