Raipur Surya Kiran Air Show Live/Image Source: IBC24
Raipur Surya Kiran Air Show Live: रायपुर: भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम का छत्तीसगढ़ के आसमान में रोमांचक प्रदर्शन शुरू हो चुका है। यह प्रदर्शन नवा रायपुर के सेंध जलाशय के उपर आसमान में हो रहा है। छत्तीसगढ़ स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ पर सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज हवाई करतब के लिए सूर्य किरण की टीम रायपुर पहुंची है। रोमांच से भरे इस प्रदर्शन में सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन शामिल हैं।
सूर्य किरण टीम के प्रदर्शन में फाइटर पाइलट के शौर्य, अनुशासन और कार्यकुशलता का अनुभव दर्शकों के लिए रोमांचक और यादगार पल होगा। सूर्य किरण टीम ने 4 नवंबर को रिहर्सल की थी और आज यानी 5 नवंबर को फाइनल शो हो रहा है। इस एयर शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग नवा रायपुर पहुंच चुके हैं। फाइटर प्लेन आर्कषक तिरंगा लहराते हुए आसमान में दिखेगें।
नवा रायपुर में एयर का तूफानी प्रदर्शन, आसमान में दिखा तिरंगा.. #raipur https://t.co/zz6VJNbgYY
— IBC24 News (@IBC24News) November 5, 2025