7 cattle died : कवर्धा। प्रदेश के कवर्घा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से 7 मवेशियों की मौत (7 cattle died) हो गई है। पुरी घटना चिल्फी के कुण्डपानी की है।
मिली जानकारी के अनुसार किसान गौतर यादव मवेशियों को एक मकान पर रखे थे, तभी आज सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश सुरू हो गई। बारिश के साथ ही साथ आकाशीय बिजली भी चमकने लगी, जिसके चपेट में 7 मवेशी आ गये और सभी जानवरों की मौत हो गई।
read more:नक्सल मुठभेड़ में 60 से अधिक नक्सली! कई बड़े माओवादी भी घटना में शामिल, पुलिस ने किया अहम खुलासा