Chakubaji In Bhilai: छत्तीसगढ़ के इस शहर में फिर हुई चाकूबाजी, दो युवकों ने युवक पर किया हमला

Chakubaji In Bhilai: छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में फिर चाकूबाजी हुई है। आपसी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक युवक पर चाकू से वार कर दिया।

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 08:53 AM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 08:53 AM IST

Chakubaji In Bhilai/ Image Credit : IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में फिर चाकूबाजी हुई है।
  • आपसी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक युवक पर चाकू से वार कर दिया।
  • इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

भिलाई: Chakubaji In Bhilai: छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं अब आम होती जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए दिन चाकूबाजी की ख़बरें सामने आती है। अपराधी बेखौफ होकर चाकूबाजी जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आए दिन कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में फिर चाकूबाजी हुई है।

यह भी पढ़ें: Professor Student Dirty Demand: कॉलेज के प्रोफेसर छात्राओं से करता है गंदी डिमांड, व्हाट्सअप चैट में सबकुछ, अब्दुल करीम खान पर दर्ज हुआ FIR

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Chakubaji In Bhilai:  मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई में आपसी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक युवक पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।