Raipur Crime News: 20 पेटी एमपी की शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 17 लाख का सामान

Raipur Crime News: पुलिस ने अवैध रूप से मध्यप्रदेश में बनी शराब का तस्करी करते 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 01:25 PM IST

Raipur Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अवैध शराब के खिलाफ रायपुर ने की बड़ी कार्रवाई।
  • पुलिस ने जब्त की मध्य प्रदेश निर्मित 20 पेटी शराब।
  • रायपुर पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार।

रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने अवैध रूप से मध्यप्रदेश में बनी शराब का तस्करी करते 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से अंग्रेजी ब्रांडेड महंगी शराब समेत लाखों रुपए कीमत का सामान जब्त किया है। आमानाका थाना पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी की जानकारी मिली तो वाहनों की चेकिग की गई। पुलिस को देखकर तस्कर गाड़ियां वापस घुमाकर भागते हुए चंदनीडीह ओव्हरब्रीज के ऊपर पहुंच गए। आरोपियों का पीछा कर मध्यप्रदेश की अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर वाहन चेक की तो उसमें 20 पेटी मध्यप्रदेश की अवैध शराब समेत तस्करी में शामिल 02 नग चारपहिया वाहन जब्त की है।

यह भी पढ़ें: Vijay Sharma Statement: “बंदूक छोड़िए, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई”, जंगलों में छिपे नक्सलियों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की चेतावनी

पुलिस ने जब्त किया लाखों का सामान

Raipur Crime News:  पुलिस ने बताया कि, तस्करी के दौरान क्रेटा पायलेटिंग करती थी। तस्करों से 5 नग मोबाइल समेत स्विफ्ट कार और एक क्रेटा जब्त की गई है। जिसकी कुल कीमत करीब 17 लाख रूपयो से ज़्याद बताई जा रही है।पु लिस के मुताबिक छग के कई बार और क्लबों में अवैध शराब खपाने के लिए ये अवैध शराब मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें: Ratlam News: सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला विधायक प्रतिनिधि का शव, पुलिस ने शुरू की जांच 

तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raipur Crime News:  पुलिस ने रायपुर निवासी 3 तस्करों भावेश पाण्डेय उर्फ लाला, सुजीत तिवारी उर्फ लाला और दीपेश भंसाली उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है और तस्करी के फॉरवर्ड/बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।