24 हजार शस्त्र लाइसेंस बहाल, आचार संहिता खत्म होने के बाद लिया गया निर्णय

24 हजार शस्त्र लाइसेंस बहाल, आचार संहिता खत्म होने के बाद लिया गया निर्णय

  •  
  • Publish Date - June 6, 2019 / 10:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

भिण्ड। जिले में 24 हजार शस्त्र लाइसेंस बहाल कर दिए गए हैं। जिला कलेक्टर छोटे सिंह ने आदेश जारी कर शस्त्र लाइसेंस बहाल कर दिए। बता दें कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के दौरान सभी लाइसेंसी हथियार जब्त करा लिए गए थे।

ये भी पढ़ें- PWD मंत्री ने खुद की सरकार को बताया कमजोर, कहा- जनता को अपनी बात समझाने में नाकाम रही

शस्त्रों का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया था। निलंबित अवधि के दौरान सभी हथियार संबंधित थानों में जमा कराए गए थे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद अब 24 हजार शस्त्र लाइसेंस बहाल कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने मां के सामने खुद को मारी गोली, पैतृक जमीन में मांग रहा था हिस्सा, सुसाइड नोट में बड़े

जिले के विभिन्न पुलिस थानों में 24 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए थे। वहीं बांबे हाईकोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट, राजस्व और पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित विशेष लोगों को इस दौरान हथियार जमा करने में छूट प्रदान की गई थी। छूट का लाभ लेने के लिए संबंधित लाइसेंसधारक को जिला दंडाधिकारी के यहां आवेदन करने की प्रोसेस करना आवश्यक किया गया था।