CM भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह से पूछा- किसकी चौकीदारी कर रहे थे, बेटे की या दामाद की

CM भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह से पूछा- किसकी चौकीदारी कर रहे थे, बेटे की या दामाद की

  •  
  • Publish Date - March 17, 2019 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर: पीएम मोदी के ”चौकीदार” वाले ट्वीट ने पूरे देश की​ सियासत में भूचाल ला दिया है। मादी के इस ट्वीट को के बाद से देश की जनता भी ‘मैं भी चौकीदार’ लिखकर रिट्वीट कर रही है। इसी बीच पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्वीट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार रकते हुए प्रश्न पूछा है कि आप किसकी चौकीदारी कर रहे थे? बेटे की या दामाद की।

इससे पहले डॉ रमन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर चौकीदार डॉ रमन सिंह कर दिया था। साथ ही लिखा था कि ”देश का चौकीदार सजग व सशक्त है, तभी सारे चोर भयभीत हो अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। सालों तक देश लूटने वाले अब चौकीदार को चोर कह रहे हैं, आज देशहित में लगे सभी देशवासी कह रहे है वो भी चौकीदार है। शोर मचाने वाले चोर सावधान रहें, अब पूरा देश चौकीदार है।”

डॉ रमन सिंह के इस ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने रिट्वीट कर लिखा है कि ”भाई साहब! यह चौकीदार बड़ा हाई-फाई है। बड़े बंगले में रहता है, बड़ी गाड़ियों में घूमता है, महंगे सूट पहनता है, काजू बादाम खाता है और सिर्फ बड़े-बड़े लोगों के काले धन की ही चौकीदारी करता है। सच में ये वाला चौकीदार काम पर रखने लायक नहीं है। बहुत महंगा पड़ गया देश को।”

Read More: सीएम बघेल का ‘चौकीदार’ पर ट्विटर वॉर, लिखा-‘चौकीदार काम करने लायक नहीं, देश को पड़ गया महंगा’