हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनावी सभा रद्द, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कोर्ट ने दिया था आदेश

हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनावी सभा रद्द, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कोर्ट ने दिया था आदेश

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 09:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव केलिए कांग्रेस-बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी थमती नहीं दिख रही है। प्रचार के दौरान संक्रमण फैलने का खतरे को देखते हुए  हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच ने अशोकनगर और भांडेर में होने वाली  चुनावी सभाओं पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों का आज से वर्क फ्रॉम होम खत्म, अब जाना होगा दफ्तर

कोर्ट के फैसले के बाद CM शिवराज ने अशोक नगर और भांडेर में प्रस्तावित चुनावी सभा को निरस्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: रायडन का नाइजीरियन गैंग कनेक्शन, छत्तीसगढ़ समेत…

वहीं इस मामले में सीएम शिवराज का बयान भी सामने आया है, जिसमें  सीएम शिवराज ने हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए अपनी सभाएं निरस्त करने की जानकारी दी, वहीं उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की भी बात कही है।