प्रदेश के इन संभागों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

प्रदेश के इन संभागों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

  •  
  • Publish Date - July 23, 2020 / 12:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। आने वाली 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते प्रदेश के कई इलाको में बारिश हो रही हैं। राजधानी में सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं दोपहर में हल्की धूप नजर आई। इसके बाद शाम होते होते आसमान में फिर से काले बादल छाए रहे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजधानी सहित कई इलाकों बारिश के आसार बने हैं।

Read More News: इस तारीख के पहले बुलाया जाएगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, दो सत्रों के बीच नहीं होना चाहिए 6 महीने से अधिक का गैप

गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश कोंडागांव के बड़े राजपुर में 12 सेंटीमीटर तो, कांकेर के पखांजूर में 7 सेंटीमीटर दर्ज की गई है। वहीं रायपुर में आज 2 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। मानसून की दस्तक के बाद से अब तक 492 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

Read More News: कम्प्यूटर बाबा का बड़ा ऐलान, गली- मोहल्ले घूमकर निकालेंगे ‘लोकतंत्र बचाओ यात्रा’

मौसम विभाग की माने तो आज शाम से लेकर रात में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं, और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है जिसमें प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

Read More News: प्रदेश अध्यक्ष सहित ये बड़े नेता नहीं करेंगे पार्टी की बैठकों में शिरकत, कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री के आए थे संपर्क में

इसी तरह कल भी प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं भारी बारिश की बात करें तो सरगुजा संभाग और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर संभावित है। मौसम में बदलाव के कारणों की बात करें तो मानसून द्रोणिका का बहराइच, गोरखपुर, गया, बाकुरा, कोलकाता उसके बाद पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उससे लगा हुआ गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसकी वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Read More News: सस्ता घर खरीदने का अच्छा मौका, LIC ने घटाई ब्याज दरें, इन ग्राहकों को मिलेगा लाभ