मौसम विभाग ने प्रदेश के आधे से अधिक जिलो में जताई भारी बारिश की चेतावनी, 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के आधे से अधिक जिलो में जताई भारी बारिश की चेतावनी, 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट

  •  
  • Publish Date - September 12, 2019 / 02:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय भारी बारिश हो रही है। पिछले एक सप्ताह से में प्रदेश में बारिश ने कहर बरपा रखा है। हालात ये है कि प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। जबलपुर, मंडला होशंगाबाद के घाटों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पर पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर 35 जिलो में जताई भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है । इस बीच मौसम विभाग ने
24 से 48 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- जेल के बाहर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया घंटानाद, कार्यकर्ताओं ने र…

वहीं अगर मौसम विभाग की माने तो अभी प्रदेश में लोगों को कोई खास राहत नहीं मिलेगी। आने वाले 24 से 48 घंटे बारिश इसी तरह से होती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से संबंधित सभी सिस्टम प्रदेश के ऊपर सक्रिय है। वहीं आगामी 15 सिंतबर के बाद फिर एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी मे बनेगा जो आने वाले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश को तरबतर करत रहेगा।

ये भी पढ़ें- आफत की बारिश: नर्मदा नदी खतरे के निशान 964 फीट के पार, अगले 24 घंटे…

इधर तेज बारिश से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। धान की खेती के अलावा बांकि फसले खराब हो गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के किसानों को सुझाव दिया है कि पानी को समय समय पर खेतों से निकालते रहें। ज्यादा पानी जमा होने से फसलों को नुकसान हो सकता है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XT3cPI_k97U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>