शिक्षक अमलेश निराला के पास है गणित को सरल करने की विधि, मानव संसाधन मंत्री ने किया सम्मानित

शिक्षक अमलेश निराला के पास है गणित को सरल करने की विधि, मानव संसाधन मंत्री ने किया सम्मानित

  •  
  • Publish Date - March 17, 2019 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

जांजगीर-चाम्पा । जिले के अकलतरा क्षेत्र के करुमहुं गांव के प्रायमरी स्कूल के शिक्षक अमलेश निराला को दिल्ली में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने सम्मानित किया। गणित के शिक्षक अमलेश निराला ने ‘गणित शैक्षणिक गतिविधि’ के माध्यम से नवाचार शिक्षा के दिशा में काम किया है।

ये भी पढ़ें- टैटू में ट्रेंड कर रहा ‘मैं भी चौकीदार हूं’, बीजेपी समर्थकों ने शुर…

शिक्षक अमलेश निराला की मेहनत और गणित में कुछ नया कर गुजरने की कोशिशों के वजह से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है। छत्तीसगढ़ के इस शिक्षक का नाम शून्य निवेश नवाचार पुस्तिका में प्रकाशित हुआ है। बता दें कि शिक्षक अमलेश निराला, बच्चों को नई पध्दति से शिक्षा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और नवाचारी शिक्षक के रूप में उनकी पहचान है। जिसके फलस्वरूप दिल्ली में शिक्षक अमलेश निराला को मानव संसाधन मंत्री ने दिल्ली में सम्मानित किया है। शिक्षक अमलेश निराला अब दूसरे शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं।