घुसपैठ की कोशिश में थे 100 आतंकी, 31 तक अशांति फैलाना है इनका मकसद

घुसपैठ की कोशिश में थे 100 आतंकी, 31 तक अशांति फैलाना है इनका मकसद

  •  
  • Publish Date - October 23, 2019 / 03:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

जम्मू कश्मीर। तंगधार सेक्टर के करीब पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर से 100 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में थे। लेकिन सेना ने आतंकीस्तान की चाल को पहले ही भांप लिया था। बॉर्डर पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उलंघन क्यों कर रहा है ये सेना के अफसरों ने अच्छी तरह समझ लिया था। सेना के खुफिया तंत्रों के पास पीओके स्थित आतंकी कैंपों का पुख्ता इनपुट मिल चुका था।

पढ़ें- कांग्रेस सांसद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘रेप की तरह है किस्…

उस जगह कुल 6 लॉन्च पैड थे, जिसमें हर अड्डे पर 15-20 आतंकी मौजूद थे। पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तानी सेना बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही थी, उसकी कोशिश थी कि वह एक ओर गोलीबारी करे और दूसरी ओर आतंकी घुसपैठ कर सके। सेना ने पाकिस्तान की नापाक चाल को कामयाब नहीं होने दिया और आतंकियों की लॉन्चिंग से पहले ही अड्डों को आर्टिलरी गन से ध्वस्त कर दिया। हमले में करीब 20 आतंकियों के साथ 5 पाक सैनिक मारे गए।

पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले के दो मुख्य आरोपी चढ़े एटीएस के हत्थे,…

बता दें जम्मू कश्मीर से 370 हटाने और केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने से पाकिस्तान बौखलाया है। आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसलिए पाकिस्तान स्थित आतंक के आकाओं ने कश्मीर सहित देश के कई शहरों को दहलाने की धमकी दी है। खासकर दिवाली और छठ पर्व के दौरान भीड़ भाड़ वाले जगहों को निशाना बनाया जा सकता है। पीओके के जरिए ही भारत में पाकिस्तान आतंकियों की ऐंट्री कराता है जो देश के अलग अलग हिस्सों में दहशतगर्दी फैलाने का काम करते हैं।

पढ़ें- चाइनीज पटाखों पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, बेचते या जलाते पकड़े गए तो…

पाकिस्तान के आतंकी आका कश्मीर के सेब व्यापारियों के साथ नागरिकों पर हमले कर पूरी तरह दहशत फैलाने की फिराक में हैं। इनकी कोशिश है कि 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के औपचारिक तौर पर केंद्र शासित प्रदेश के गठन से पहले पूरे इलाके में अशांति फैला दें।

पढ़ें- PoK: कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज!, दो की मौत, एक दर्जन …

रविवार को सेना की कार्रवाई के ताजा आकलन के मुताबिक, जिन छह लॉन्च पैड को तबाह किया गया, वहां हरेक पर 15 से 20 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में थे। सूत्रों के मुताबिक पीर पंजाल के उत्तर में तंगधार सेक्टर ऐसा इलाका है, जो पीओके से कश्मीर पहुंचने का सबसे छोटा रास्ता है। पाकिस्तानी सेना ने तंगधार सेक्टर पर फोकस किया, ताकि बर्फबारी से पहले आतंकियों की घुसपैठ करा सके।

पढ़ें- देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आ…

आबकारी का अरबपति अफसर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hpMgrx2MOGM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>