जयपुर: 10th-12th Board Exam कोरोना संक्रमण के चलते कई राज्यों में सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया था। लेकिन संक्रमण दर में कमी आने के बाद स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान सरकार ने 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी।
10th-12th Board Exam बता दें कि पहले ये परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होने वाली थी। वहीं, राज्य सरकार ने पहले कोरोना के कारण प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। आरबीएसई परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से सरकार ने कुछ बदलाव किया है।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने विधानसभा में यह घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के केसों में कमी आ रही है। कोविड गाइडलाइंस तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। बोर्ड परीक्षा कोरोना से प्रभावित नहीं होंगी।
Read More: हेयर कटिंग सैलून का ऐसा हॉट विज्ञापन, तस्वीरें और पोज देख कुछ और ही समझ बैठे लोग
शिक्षामंत्री ने कहा कि परीक्षाओं के सही और पारदर्शी संचालन के लिए रणनीति तैयार की गई। साथ ही प्रश्न पत्रों के वितरण, केंद्रों पर पहुंचाने व सुरक्षित रखने को लेकर भी मंथन हुआ। परीक्षा केंद्र, असंवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के उपाय करने पर गहन चर्चा कर ली गई है। 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण /वितरण केंद्रों व सभी संवेदनशील/ अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। सभी केंद्रों पर क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाए जायेंगे तथा मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जायेगी।