लड़की को अश्लील वीडियो चैट के लिए देते थे 25000 महिना, ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश, पति-पत्नी और 3 लड़कियां गिरफ्तार

25000 months were given to the girl for porn video chat

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

गाजियाबाद, नई दिल्ली। पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को उनकी न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया करते थे। ये ग्रुप काफी समय से इस काम में लगा था।

पढ़ें- ट्रांसजेंडर्स को सौगात, सेक्स चेंज का खर्च भी आयुष्मान भारत स्कीम के तहत मिलेगा

गाजियाबाद पुलिस ने राजकोट में रहने वाले तुषार नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। तुषार ने राजकोट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे ब्लैकमेलिंग के नाम पर 80 लाख रुपये ऐंठ लिए गए हैं।

पढ़ें- घर पर सुलग रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 9 महिलाएं सहित 13 गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस और साइबर टीम ने इस गिरोह के सरगना योगेश गौतम और उसकी पत्नी सपना गौतम को राजनगर एक्सटेंशन से गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों पति-पत्नी मिलकर दूसरे राज्यों के लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया करते थे। पुलिस का मानना है कि ये गैंग सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की वसूल चुके हैं।

पढ़ें- पहले मुलाकात.. लव, सेक्स फिर मिला धोखा.. अब ये हुआ अंजाम

इस गैंग से कई पोर्न वीडियो, आपत्तिजनक सामग्री, लैपटॉप, मोबाइल, अश्लील सीडी, मैमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, सैक्स टॉयज, महिलाओं के अलग-अलग तरह के अंडर गारमेंट्स, 8 हजार कैश और चांदी की ज्वैलरी के साथ ही कुल 8 बैंक खातों की जानकारी पुलिस को मिली है. ये गिरोह नासिक, दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था. साथ ही अब गुजरात के राजकोट निवासी शख्स से भी ब्लैकमेलिंग के जरिये लाखों की ठगी कर चुका था.

पढ़ें- IAS भुवनेश यादव कृषि विपणन बोर्ड के नए प्रबंध संचालक, IAS शिव अनंत तायल प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर भेजे गए

ये दोनों लड़कियों को अच्छी सैलरी देने की बात कहकर अश्लील वॉइस काल और न्यूड वीडियो कॉल करवाते थे और उसके बाद जो लोग इनके झांसे में आ जाते थे उन्हें अपना पर्सनल व्हाट्सएप नंबर देकर उससे अश्लील वीडियो चैट शुरू कर दिया करते थे।

पढ़ें- शादी होने के बाद पैन कार्ड में जल्‍द करा लें ये बदलाव, नहीं तो आगे बढ़ सकती हैं मुश्किलें

पुलिस के मुताबिक, जो लड़की वीडियो चैट करती थी उसे 25,000 रुपये महीना और जो केवल कॉल करती थी उसे 10,000 रुपये महीना दिया जाता था. ये सभी स्ट्रिपचैट डॉट कॉम नाम की पोर्न वेबसाइट पर अपनी फर्जी आईडी बनाकर दूसरे राज्य में रहने वाले लोगों से न्यूड चैट और न्यूड वीडियो कॉल किया करते थे. उसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठते थे।

पढ़ें- ‘सत्य और प्रकाश की ओर ले जाने वाला उत्सव है दीपावली’.. IIMC में दीपावली मिलन समारोह में महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कही ये बात 

गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग के मुखिया की पत्नी सपना कुछ साल पहले एक ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले व्यक्ति के संपर्क में आई थी, जहां से उसे इस तरह ब्लैकमेलिंग करने का आइडिया मिला। इसके बाद से बीते 2 साल से योगेश और सपना मिलकर इस गैंग को चला रहे थे.।