Amarnath Yatra 2025 Suspended: पहलगाम और बालटाल मार्गों पर स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला, श्रद्धालुओं को दी ये सलाह

Amarnath Yatra 2025 Suspended: बारिश के कारण प्राधिकारियों ने बुधवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है।

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 11:33 AM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 11:37 AM IST

Amarnath Yatra 2025 Suspended/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पहलगाम और बालटाल मार्गों पर अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
  • भारी बारिश के चलते प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है।
  • भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

श्रीनगर: Amarnath Yatra 2025 Suspended: कश्मीर में भारी बारिश के कारण प्राधिकारियों ने बुधवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा की, ‘‘पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 30 जुलाई 2025 के लिए स्थगित कर दी गई है।’’

यह भी पढ़ें:  Asha workers Salary increased: मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में तीन गुना का इजाफा, अब मिलेंगे 1000 की जगह 3000 रुपए 

नहीं दी गई यात्रा की अनुमति

Amarnath Yatra 2025 Suspended: कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी आधार शिविरों से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। अब तक 3.93 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। भगवती नगर आधार शिविर से गुरुवार को यात्रा स्थगित रहेगी।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में बारिश मचाएगी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट 

क्या है यात्रा स्थगित करने की वजह

Amarnath Yatra 2025 Suspended: विभाग ने कहा, ‘‘यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’