IAS Transfer and Posting List 2025 || Image- IBC24 News File
भुवनेश्वर: Odisha News: ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 अधिकारियों का तबादला किया, जबकि तीन वरिष्ठ अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया। सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से जारी दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा गया है कि नयी तैनाती 13 अक्टूबर से प्रभावी होगी।
Odisha News: पहली अधिसूचना के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किए गए अधिकारियों में शालिनी पंडित (2001 बैच), आयुक्त-सह-सचिव, स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग और आयुक्त-सह-सचिव, मिशन शक्ति विभाग; समर्थ वर्मा, निदेशक, लघु खनिज और प्रबंध निदेशक, ओडिशा फिल्म विकास निगम; तथा स्वधा देव सिंह, प्रबंध निदेशक, ओडिशा लिफ्ट सिंचाई निगम लिमिटेड और अतिरिक्त सचिव, जल संसाधन विभाग शामिल हैं।
दूसरी अधिसूचना के अनुसार, प्रशासनिक फेरबदल के तहत पंचायती राज और पेयजल विभाग के आयुक्त-सह-सचिव गिरीश एस एन को मिशन शक्ति विभाग का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त किया गया है। वह शालिनी पंडित की जगह लेंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के उपाध्यक्ष एन थिरुमाला नाइक स्कूल और जन शिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव का पदभार संभालेंगे। इसमें कहा गया है कि पर्यटन निदेशक मानसी निंभल ओडिशा लिफ्ट सिंचाई निगम की प्रबंध निदेशक, जबकि सुरेंद्र कुमार मीणा एसटी एवं एससी विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे। अधिसूचना के मुताबिक, सुभाश्री नंदा को योजना एवं अभिसरण विभाग में अतिरिक्त सचिव और चंचल राणा को भुवनेश्वर नगर निगम की आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया है कि राणा भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।