जम्मू-कश्मीर में सर्विस राइफल से गोली लगने से सेना के जवान की मौत

जम्मू-कश्मीर में सर्विस राइफल से गोली लगने से सेना के जवान की मौत

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 02:13 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 02:13 PM IST

श्रीनगर, पांच मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के कमालकोट सेक्टर में सेना के एक जवान की सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जवान की पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले नायक बी टी राव (25) के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि गोली मृतक जवान की सर्विस राइफल से लगी थी।

उन्होंने बताया कि उसकी मौत की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

हालांकि, श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की।

भाषा योगेश नरेश

नरेश