तबादला एक्सप्रेस! बड़ी संख्या में IAS अफसरों के हुए तबादले, सौंपी नवीन पदस्थापना, आदेश जारी

ASSAM IAS OFFICERS TRANSFERRED TODAY: असम में एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। साथ ही तबादला संशोधन की सूची जारी की गई है।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2023 / 05:07 PM IST,
    Updated On - January 6, 2023 / 05:07 PM IST

Additional charge assigned to Haryana IAS officers along with deputation

ASSAM IAS OFFICERS TRANSFERRED TODAY : दिसपुर। नए साल के आगमन के साथ ही तबादलों की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। देश में प्रतिदिन कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए जा रहे है। इसी बीच असम में एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। साथ ही तबादला संशोधन की सूची जारी की गई है।

read more : चलती ट्रेन में यात्री के साथ ऐसा काम कर रहे थे दो TTE, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो 

ASSAM IAS OFFICERS TRANSFERRED TODAY : कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत आईएएस मृदुल कुमार महंत 30 दिसंबर को हुए तबादले को संशोधन किया गया है। असम सरकार के सचिव श्रम कल्याण विभाग और एमडी असम सिल्क आउटरीच मिशन के रूप में अपनी पदस्थापना जारी रखेंगे।

read more : एक्टर सुनील शेट्टी ने यूपी के सीएम से किया आग्रह, बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड खत्म करने की मांगी मदद

ASSAM IAS OFFICERS TRANSFERRED TODAY : इसके साथ ही आईएएस आदिल खान को परिवहन आयुक्त सहित परिवहन और डब्ल्यूएमडी विभाग के सचिव के रूप में नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्हें जी-20 समिट से संबंधित कार्य के लिए अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें