भैरोंसिंह शेखावत का राजस्थान के विकास में अहम योगदान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

भैरोंसिंह शेखावत का राजस्थान के विकास में अहम योगदान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 03:06 PM IST

जयपुर, 15 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को यहां उनके स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति का राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के विकास में अहम योगदान रहा जिन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ बी आम्बेडकर के मूल्यों के अनुरूप काम किए।

शर्मा ने कहा कि शेखावत ने गरीब, किसान और पिछड़ा वर्ग के लिए अंत्योदय जैसी महती योजना राजस्थान में लागू की, जो बाद में पूरे देश में लागू की गई।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ शेखावत का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनकी पुण्यतिथि पर हमें सशक्त और समृद्ध राजस्थान बनाने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।’’

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल समेत बड़ी संख्या में आमलोगों ने भी स्मृति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शेखावत को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘ पूर्व उपराष्ट्रपति तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।’’

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार