Bird suddenly came in front of karnataka Congress President's helicopter
Bird suddenly came in front of Congress President’s helicopter : बेंगलुरू। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को होसकोटे के पास एक चील ने टक्कर मार दी थी। वह एक चुनावी रैली के लिए मुलाबागिलु जा रहे थे। इस घटना के दौरान उनके कैमरामैन को मामूली चोटें आईं।