CBI in BRD Nursing College
नयी दिल्ली: Civil Recruitment Question Paper Leak Case : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा इस साल अगस्त में आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के सिलसिले में बृहस्पतिवार को 16 ठिकानों पर छापे मारे।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी अरुणाचल प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी की गयी और इस दौरान कार्यकारी मजिस्ट्रेट और कार्यकारी अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की मोहरों सहित विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किये गये हैं।
Read More : स्कूल बंद… डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध और… राजधानी में लगी ये 5 बड़ी पाबंदियां
आयोग ने 26 और 27 अगस्त को भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। ईटानगर में कोचिंग सेंटर जाजू इंस्टीट्यूट के शिक्षक अखिलेश यादव और आयोग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने राज्य सरकार के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की थी। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने 10 सितंबर को यादव और अन्य के खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मामला फिर से दर्ज किया गया था।