महाराष्ट्र में बदलेगें समीकरण, मोदी-पवार की मुलाकता के बाद अटकलें तेज

महाराष्ट्र में बदलेगें समीकरण, मोदी-पवार की मुलाकता के बाद अटकलें तेज

  •  
  • Publish Date - November 20, 2019 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नईदिल्ली। आज एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पवार ने महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर पीएम से मुलाकात की है, लेकिन इसे राज्य में जारी सरकार गठन की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम ने दो दिन पहले राज्यसभा में एनसीपी की तारीफ कर सबको चौंका दिया था। हालांकि शिवसेना ने इस मुलाकात को सामान्य बताया है और किसी प्रकार की खिचड़ी पकने की बात से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें — बिचौलियों पर नजर रखने महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा पर चेक पोस्ट, अब तक 47000 क्विंटल धान जब्त

शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया के सवाल पर कहा कि पवार साहब किसान नेता हैं। वह प्रधानमंत्री से मिलकर महाराष्ट्र के किसानो की हालत बताएंगे। उन्होंने कहा, ‘पवार साहब प्रधानमंत्री से मिलकर राज्य के किसानों के लिए ज्यादा-से-ज्यादा राहत की मांग करेंगे।’ उन्होंने फिर दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार जरूर बनेगी गुरूवार तक इस विषय पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

यह भी पढ़ें — आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर को न्योता देने हरियाणा रवाना हुए मंत्री कवासी लखमा

उधर, महाराष्ट्र में शिवसेना का साथ सरकार बनाने पर आगे की चर्चा के लिए एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की बैठक होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को होने वाली बैठक में जहां कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, पृथ्वी राज चव्हान, अशोक चव्हान और प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट शामिल हो सकते हैं। वहीं एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, छगन भुजबल और जयंत पाटिल के बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है।

यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र में फिर ये अटकलें तेज, बीजेपी फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूले पर हो राजी तो शिवेसना सारे गिले शिकवे मिटाने को तैयार

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/icbr7eaYCKM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>