छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में 13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली का आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में 13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली का आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 06:48 PM IST

कबीरधाम, 27 जुलाई (भाषा) तीन राज्यों में वांछित 13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हिड़मे कोवासी उर्फ ​​रानीता (22) पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में पांच-पांच लाख रुपये तथा मध्य प्रदेश में तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

उन्होंने कहा कि महिला नक्सली मध्य प्रदेश के बालाघाट में माओवादी हिंसा की 19 घटनाओं और छत्तीसगढ़ में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में हिंसा की तीन घटनाओं में शामिल रही है।

अधिकारी ने बताया कि महिला नक्सली ने वरिष्ठ नक्सलियों द्वारा किए गए अत्याचारों और अमानवीय एवं खोखली माओवादी विचारधारा के कारण आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाली इस नक्सली को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत वित्तीय सहायता और अन्य सुविधाओं के रूप में 25,000 रुपये दिए जाएंगे।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल