कांग्रेस के घोषणापत्र का उद्देश्य देश को मजबूत बनाना, धर्मनिरपेक्ष साख बरकरार रखना है: फारूक

कांग्रेस के घोषणापत्र का उद्देश्य देश को मजबूत बनाना, धर्मनिरपेक्ष साख बरकरार रखना है: फारूक

  •  
  • Publish Date - April 8, 2024 / 03:55 PM IST,
    Updated On - April 8, 2024 / 03:55 PM IST

श्रीनगर, आठ अप्रैल (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र का लक्ष्य देश को मजबूत बनाना और उसकी धर्मनिरपेक्ष साख को बरकरार रखना है।

कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि घोषणापत्र देश को तोड़ने के लिए है। मुझे लगता है कि घोषणापत्र देश को मजबूत बनाने और इसे धर्मनिरपेक्ष बनाए रखने के लिए है।’’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘जो कोई भी अन्यथा सोचते हैं, वे पहले से ही देश को अपने तरीके से विभाजित कर रहे हैं।’’

मोदी ने हाल में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में ‘मुस्लिम लीग’ की छाप है और उसके नेताओं के बयानों में राष्ट्रीय अखंडता और सनातन धर्म के प्रति ‘‘शत्रुता’’ दिखाई देती है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सदस्य हैं, जिसका गठन लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए किया गया है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश