Delhi Car Blast Update: ​दिल्ली पुलिस ने सलमान को हिरासत में लिया, जिस कार में हुआ था ब्लास्ट, उसका मालिक था सलमान

Delhi car blast update: विस्फोट के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने एक सलमान नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। यह गाड़ी सलमान नामक व्यक्ति की ही थी। उसने पुलिस को बताया है ​कि उसने यह कार बेच दी थी।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 10:48 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 10:57 PM IST

Delhi car blast update, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने एक सलमान नाम के शख्स को हिरासत में लिया
  • लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट
  • जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी एजेंसियाँ 
  • यह गाड़ी सलमान नामक व्यक्ति की ही थी

नईदिल्ली: Delhi car blast update, दिल्ली ब्लास्ट में एनएसजी टीम एक खोजी कुत्ते के साथ दिल्ली में उस जगह पर पहुँची है, जहाँ आज शाम लगभग 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था। विस्फोट के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने एक सलमान नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। यह गाड़ी सलमान नामक व्यक्ति की ही थी। उसने पुलिस को बताया है ​कि उसने यह कार बेच दी थी।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुँचे। दिल्ली में आज शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ।

लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट

Delhi car blast update, दिल्ली विस्फोट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण 3-4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लोग घायल भी हुए और कुछ की मौत भी हो गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ घायलों का इलाज यहाँ चल रहा है। हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जाँच शुरू कर दी है।

जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी एजेंसियाँ

विस्फोट की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनआईए टीम, एसपीजी टीम और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुँच गई और तेज़ी से सभी जाँच कर रही है। मुझे उम्मीद है कि हमारी एजेंसियाँ जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी और एफएसएल की सबसे वरिष्ठ टीम भी पहुँच गई है। विस्फोट की खबर मिलते ही मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया। प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद, मैंने प्रधानमंत्री को भी जानकारी दी। मैं यहाँ से घटनास्थल का दौरा करने के लिए निकल रहा हूँ और कल सुबह गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ बैठक होगी…”

इन्हे भी पढ़ें: