पूर्वी दिल्ली में मालिक के घर से नकदी और कीमती सामान चुराने के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली में मालिक के घर से नकदी और कीमती सामान चुराने के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 01:55 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 01:55 PM IST

Naxali Surrender News/ image source: IBC24

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में अपने मालिक के घर से कथित तौर पर एक लाख रुपये और सोने के आभूषण चुराने के आरोप में एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चालक गौरांक (25) को घटना के 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया और उसके पास से 45,500 रुपये नकद बरामद किए गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ’22 अक्टूबर को मयूर विहार स्थित एक घर में चोरी की सूचना पुलिस को मिली। शिकायतकर्ता राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उनकी अलमारी से एक लाख रुपये नकद और चार चूड़ियां, दो चेन और चार जोड़ी झुमके सहित सोने के गहने चोरी हो गए हैं।’

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया पुलिस ने आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में शिकायतकर्ता का चालक लाल रंग का बैग लेकर कई बार परिसर में आता-जाता दिखा।

उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर, आरोपी को शकरपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया ।

पुलिस ने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की बरामदगी और संभावित साथियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा तान्या रंजन

रंजन