राजस्थान के टोंक जिले में आठ युवक नदी में डूबे: पुलिस

राजस्थान के टोंक जिले में आठ युवक नदी में डूबे: पुलिस

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 02:47 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 02:47 PM IST

जयपुर, दस जून (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले में आठ युवकों की मंगलवार को बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

टोंक के जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने टोंक की बनास नदी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया और आठ युवक डूब गए। इन सभी युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी।

उन्होंने बताया कि अभी यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। उन्होंने बताया कि तीन युवकों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश