बढ़ सकती है कर्मचारियों की पेंशन! सीलिंग हटाने को लेकर फिर उठी मांग, जानिए कब मिलेगी ये खुशखबरी

एम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) पर लगी सीलिंग को हटाने के लिए एक बार फिर डिमांड तेज हो गई है। मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन, यूनियन का कहना है कि, इसमें श्रम मंत्रालय को फैसला लेना चाहिए।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

Employee Pension Scheme: एम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) पर लगी सीलिंग को हटाने के लिए एक बार फिर डिमांड तेज हो गई है। मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन, यूनियन का कहना है कि, इसमें श्रम मंत्रालय को फैसला लेना चाहिए।इसके लिए कोर्ट के बाहर भी सेटलमेंट किया जा सकता है। मौजूदा स्ट्रक्चर में EPS स्कीम के तहत पेंशन के लिए 15000 रुपए की सीलिंग है। इस सीलिंग से कई साल से पेंशनधारकों को काफी कम पेंशन मिल रही है। श्रम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में श्रम मंत्रालय को एक नोट मिला है। इसमें आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

Read More:राष्ट्रपति को मालदीव नहीं उतरने दे रहा था अपनी जमीं पर, फिर इस शख्स ने किया कॉल और हो गई एंट्री 

Employee Pension Scheme: अभी के नियम क्या है?

एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) में जब कोई कर्मचारी सदस्य बनता है तो वह EPS का भी सदस्य बन जाता है। कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% कंट्रीब्यूशन PF में जाता है। कर्मचारी के अलावा इतना ही हिस्सा एम्प्लॉयर के खाते में भी जाता है। लेकिन, एम्प्लॉयर कें कंट्रीब्यूशन में से एक हिस्सा EPS यानि एम्प्लॉई पेंशन स्कीम में जमा होता है। EPS में बेसिक सैलरी का 8.33% कंट्रीब्यूशन होता है। हालांकि, पेंशन योग्य सैलरी की अधिकतम सीमा 15 हजार रुपए है। ऐसे में पेंशन फंड में हर महीने अधिकतम 1250 रुपए ही जमा सकता है।

मौजूदा नियमों के मुताबिक, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 15,000 रुपए या उससे ज्यादा है तो पेंशन फंड में 1250 रुपए जमा होंगे। अगर बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए है तो योगदान 833 रुपए ही होगा। कर्मचारी के रिटायरमेंट पर पेंशन की कैल्कुलेशन भी अधिकतम सैलरी 15 हजार रुपए ही मानी जाती है। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी EPS रूल के तहत सिर्फ 7,500 रुपए बतौर पेंशन मिल सकते हैं।

Read More:पुलिस विभाग में बंपर तबादले, एक साथ बदले गए 44 एडिशनल एसपी, देखें पूरी सूची 

Employee Pension Scheme: 15,000 की लिमिट हटी तो क्या?

EPFO के रिटायर्ड एन्फोर्समेंट ऑफिस भानु प्रताप शर्मा के मुताबिक, अगर पेंशन से 15 हजार रुपए की लिमिट को खत्म कर दिया जाए तो 7,500 रुपए से ज्यादा पेंशन मिल सकती है। लेकिन, इसके लिए एम्प्लॉयर का EPS में योगदान भी बढ़ाना होगा।

Read More:राष्ट्रपति को मालदीव नहीं उतरने दे रहा था अपनी जमीं पर, फिर इस शख्स ने किया कॉल और हो गई एंट्री 

कैसे होती है पेंशन की कैलकुलेशन?

EPS कैलकुलेशन का फॉर्मूला= मंथली पेंशन=(पेंशन योग्य सैलरी x EPS खाते में जितने साल कंट्रीब्यूशन रहा)/70 ।
अगर किसी की मंथली सैलरी (आखिरी 5 साल की सैलरी का औसत) 15 हजार रुपए है और नौकरी की अवध‍ि 30 साल है तो उसे सिर्फ हर महीने 6,828 रुपए की ही पेंशन मिलेगी।

लिमिट हटी तो कितनी मिलेगी पेंशन?

अगर 15 हजार की लिमिट हट जाती है और आपकी बेसिक सैलरी 20 हजार है तो आपको फॉर्मूले के हिसाब से जो पेंशन मिलेगी वो ये होगी. (20,000 X 30)/70 = 8,571 रुपए

पेंशन (EPS) के लिए मौजूदा शर्तें

– EPF सदस्य होना जरूरी।
– कम से कम रेगुलर 10 साल तक नौकरी में रहना जरूरी.
– 58 साल के होने पर मिलती है पेंशन। 50 साल के बाद और 58 की उम्र से पहले भी पेंशन लेने का विकल्प।
– पहले पेंशन लेने पर घटी हुई पेंशन मिलेगी। इसके लिए फॉर्म 10D भरना होगा।
– कर्मचारी की मौत होने पर परिवार को मिलती है पेंशन।
– सर्विस हिस्ट्री 10 साल से कम है तो उन्हें 58 साल की आयु में पेंशन अमाउंट निकालने का ऑप्शन मिलेगा।

 

Read More:अब इन कर्मचारियों के परिजनों को भी नौकरी, गृह मंत्रालय ने अनुकंपा नियुक्ति नीति में किया बड़ा बदलाव