स्कूल के एक कमरे में संदिग्ध हालत में मिले महिला टीचर और प्रिंसिपल, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा

इस घटना के बाद पूरे गांव में खलबली मच गई।, Female teacher and principal found in suspicious condition, villagers caught red handed,

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

जोधपुर। sex with Woman teacher : स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच प्यार का मामला सामने आया है। इस बीच स्कूल के पीछे स्थित एक कमरे में दोनों को संदिग्ध हालत में ग्रामीणों ने रंगे हाथों दबोचा है। इस घटना के बाद पूरे गांव में खलबली मच गई।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

अब मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने लूणी सीबीईओ को इस पूरे मामले की जांच सौंपी है। जानकारी के अनुसार जोधपुर के लूणी क्षेत्र के सालावास गांव में स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर कमरे में रंगरलियां मनाते हुए दबोचा गए हैं। बता दें कि प्रिंसिपल स्कूल के पीछे ही स्थित कमरे में अकेला रहता है। वहीं महिला टीचर के साथ संदिग्ध अवस्था में मिला है।

यह पूरा मामला श्री अचलदास बागरेचा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल का उसी क्षेत्र में स्थित मिडिल स्कूल की लेवल-2 की अध्यापिका के साथ मेल मिलाप है। दोनों के बीच नजदीकियां भी काफी बढ़ गई थी। वहीं अब इस खुलासे से दोनों गायब है।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग और लूणी विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई से की है। सभी ने दोनों को वहां से हटाने और कार्रवाई करने की मांग की है।