Head Constable Murder Patiyala News || Image- Gagandeep Singh twitter file
पटियाला: पंजाब के पटियाला में बुधवार को एक हेड कांस्टेबल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। घटना के दौरान हेड कॉन्स्टेबल सादे ड्रेस में था। आरोपियों ने उसके सीने पर चाकू से कई हमले किये जिससे उसकी मौत हो गई थी। (Head Constable Murder Patiyala News) हालांकि अब इस मामले को पुलिस ने घटना के 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया, जिसमें दो नाबालिगों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पटियाला पुलिस लाइंस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने बताया कि कोऑर्डिनेटेड ऑपरेशन की मदद से सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “मामले को 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।” मृतक की पहचान नाभा के रहने वाले अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक पटियाला के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात थे। उनके भाई नवदीप सिंह भी हमले में घायल हो गए।
यह खूनी वारदात रविवार (25 जनवरी) की शाम को हुई, जब दोनों भाई नाभा की एक मिठाई की दुकान पर गए थे। उस समय अमनदीप सिंह सादे कपड़ों में थे। एसएसपी ने बताया कि हत्या मामूली कहासुनी का नतीजा थी। (Head Constable Murder Patiyala News) पुलिस के मुताबिक, दुकान पर भुगतान को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों में से एक ने मृतक और उसके भाई से बहस की। शर्मा ने बताया कि, “गुस्से में आकर आरोपी ने अपने साथियों को बुलाया। उनमें से एक चाकू लेकर आया और उसने हेड कांस्टेबल के सीने में दो बार वार किया।”
गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से चार वयस्क और दो नाबालिग हैं। आरोपियों की पहचान शाम उर्फ कैफ, आशीष उर्फ आशी और अमित कुमार उर्फ रिकी के रूप में हुई है। चौथे आरोपी की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ के जवाब में एसएसपी ने कहा कि अभी तक किसी भी गैंगस्टर से कोई संबंध सामने नहीं आया है। जांच टीम में शामिल समाना सीआईए प्रभारी अंकुरदीप सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। घटना के बाद उनमें से दो आरोपी लुधियाना भाग गए थे।
Shocking: In Nabha, Punjab Police Head Constable Amandeep Singh was brutally killed with sharp-edged weapons. His brother is critically injured. Amandeep Singh was posted at the Civil Lines Police Station, Patiala. pic.twitter.com/8CEVm1iCX6
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 25, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-