Head Constable Murder Punjab: प्रधान आरक्षक की निर्मम तरीके से हत्या.. सीने में धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार.. वजह बेहद मामूली

Ads

Head Constable Murder Patiyala News : यह खूनी वारदात रविवार (25 जनवरी) की शाम को हुई, जब दोनों भाई नाभा की एक मिठाई की दुकान पर गए थे। उस समय अमनदीप सिंह सादे कपड़ों में थे। एसएसपी ने बताया कि हत्या मामूली कहासुनी का नतीजा थी।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 11:42 AM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 11:46 AM IST

Head Constable Murder Patiyala News || Image- Gagandeep Singh twitter file

HIGHLIGHTS
  • हेड कांस्टेबल की हत्या मामूली विवाद में हुई
  • छह आरोपी 36 घंटे में गिरफ्तार, चाकू बरामद
  • पुलिस ने कहा, किसी गैंगस्टर से संबंध नहीं

पटियाला: पंजाब के पटियाला में बुधवार को एक हेड कांस्टेबल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। घटना के दौरान हेड कॉन्स्टेबल सादे ड्रेस में था। आरोपियों ने उसके सीने पर चाकू से कई हमले किये जिससे उसकी मौत हो गई थी। (Head Constable Murder Patiyala News) हालांकि अब इस मामले को पुलिस ने घटना के 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया, जिसमें दो नाबालिगों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात था हेड कॉन्स्टेबल

पटियाला पुलिस लाइंस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने बताया कि कोऑर्डिनेटेड ऑपरेशन की मदद से सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “मामले को 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।” मृतक की पहचान नाभा के रहने वाले अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक पटियाला के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात थे। उनके भाई नवदीप सिंह भी हमले में घायल हो गए।

मामूली कहासुनी के बाद हत्या

यह खूनी वारदात रविवार (25 जनवरी) की शाम को हुई, जब दोनों भाई नाभा की एक मिठाई की दुकान पर गए थे। उस समय अमनदीप सिंह सादे कपड़ों में थे। एसएसपी ने बताया कि हत्या मामूली कहासुनी का नतीजा थी। (Head Constable Murder Patiyala News) पुलिस के मुताबिक, दुकान पर भुगतान को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों में से एक ने मृतक और उसके भाई से बहस की। शर्मा ने बताया कि, “गुस्से में आकर आरोपी ने अपने साथियों को बुलाया। उनमें से एक चाकू लेकर आया और उसने हेड कांस्टेबल के सीने में दो बार वार किया।”

फरार हो गया थे सभी आरोपी

गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से चार वयस्क और दो नाबालिग हैं। आरोपियों की पहचान शाम उर्फ ​​कैफ, आशीष उर्फ ​​आशी और अमित कुमार उर्फ ​​रिकी के रूप में हुई है। चौथे आरोपी की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ के जवाब में एसएसपी ने कहा कि अभी तक किसी भी गैंगस्टर से कोई संबंध सामने नहीं आया है। जांच टीम में शामिल समाना सीआईए प्रभारी अंकुरदीप सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। घटना के बाद उनमें से दो आरोपी लुधियाना भाग गए थे।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न: हेड कांस्टेबल की हत्या कब हुई?

उत्तर: हत्या रविवार 25 जनवरी को पटियाला की एक मिठाई की दुकान पर हुई।

प्रश्न: आरोपियों की कुल संख्या कितनी थी?

उत्तर: कुल छह आरोपी थे, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं।

प्रश्न: पुलिस ने मामले को कितने समय में सुलझाया?

उत्तर: पुलिस ने घटना के 36 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।