हिमाचल प्रदेश सरकार दवाइयों की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपये की निविदाएं आमंत्रित करेगी: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश सरकार दवाइयों की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपये की निविदाएं आमंत्रित करेगी: मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 03:17 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 03:17 PM IST

शिमला, 19 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही दवाओं की खरीद के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की निविदाएं आमंत्रित करेगी।

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को विश्व स्तरीय दवाएं उपलब्ध कराने के लिए दवाओं की खरीद सीधे निर्माताओं से की जाएगी।

सुक्खू ने कहा, ‘यदि आवश्यक हुआ तो राज्य सरकार जनहित की रक्षा के लिए लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के वास्ते औषधि अधिनियम में संशोधन भी करेगी।’

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकारी केंद्रों में उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं के लिए सख्त गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कई कदम लागू कर रही है, जिसमें मुख्य ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि हिमाचल प्रदेश में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहें।

सुक्खू ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जन औषधि और अन्य चिकित्सा केंद्रों के लिए दवाएं अधिकृत विक्रेताओं के बजाय सीधे दवा कंपनियों से खरीदें।

भाषा नोमान वैभव

वैभव