Delhi Red Fort Blast. Image Source- IBC24
नई दिल्लीः Delhi Red Fort Blast: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाका होते ही कार में भीषण आग लग गई। इतना ही नहीं इसने पास खड़ी दो और कारों को अपनी जद में ले लिया, इससे इलाके में दशहत फैल गई। जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना गेट नंबर-1 लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई है। ये भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां शाम के वक्त काफी भीड़ रहती है। इस हादसे पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बड़ी जानकारी दी है। विभाग की ओर से बताया गया, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा है।
इस ब्लास्ट को लेकर एक चश्मदीद ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घर हिल गए। इतना ही नहीं घटनास्थल के आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए। लोग दहशत में आ गए। इससे पहले हम लोग कुछ समझ पाते, जिस कार में ब्लास्ट हुआ था वो और उसकी जद में आई कारें आग का गोला बन गईं।