नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन पर सामान की नियमित जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा मानव कंकाल जैसी वस्तु पाए जाने के कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को इस तथ्य का पता चलने के तुरंत बाद ही हवाई अड्डे की सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने सामान की व्यापक जांच की।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कंकाल एक ‘प्रदर्शन (डेमो) मॉडल’ था, जिसका उपयोग आमतौर पर चिकित्सा छात्र शैक्षणिक और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए करते हैं। यह वस्तु इस टर्मिनल से यात्रा कर रहे एक मेडिकल छात्र के सामान में मिली थी।
पुलिस ने बताया कि किसी तरह का आपराधिक कृत्य किये जाने के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन संदेह को दूर करने के लिए कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश