सांसद सनी देओल ने कहा- मैं भाजपा और किसान दोनों के साथ, यह सरकार और किसानों का मुद्दा है, कोई बीच में न आएं

सांसद सनी देओल ने कहा- मैं भाजपा और किसान दोनों के साथ, यह सरकार और किसानों का मुद्दा है, कोई बीच में न आएं

  •  
  • Publish Date - December 7, 2020 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

शिमला: भाजपा सांसद और अभिनेता सनी देओल ने कहा कि उनका मानना है कि केंद्र सरकार हमेशा किसानों की भलाई के बारे में सोचती है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार नए कृषि कानूनों पर किसानों से बातचीत करके सही अंजाम तक पहुंचेगी। मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हजारों किसान 26 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर जमा हैं।

Read More: चक्रवात के कारण मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, इतने दिनों तक नहीं पड़ेगी ठंड, बढ़ सकता है तापतान

आंदोलनकारी किसानों को चिंता है कि नए कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और खरीद की प्रणाली खत्म और मंडी व्यवस्था निष्क्रिय हो जाएगी, जिससे कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न हितधारकों की आय सुनिश्चित होती है। देओल ने रविवार शाम को ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि मामला किसानों और सरकार के बीच का है लेकिन वह जानते हैं कि कई लोग इस आंदोलन से फायदा उठाना चाहते हैं और वे लोग अड़चन डाल रहे हैं।

Read More: किसान आंदोलन का ट्रेनों पर असर, राजधानी से होकर जाने वाली 4 गाड़ियां रद्द

गुरदासपुर से भाजपा के सांसद ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ खड़ा हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।’’ अभिनेता ने खुद को पंजाबी अभिनेता से कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू के इस मुद्दे पर रुख से अलग किया है और कहा है कि उनका सिद्धू के बयान से कोई लेना-देना नहीं है। देओल ने कहा, ‘‘ दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ थे, लंबे समय से मेरे साथ नहीं हैं, वह जो कुछ कह रहे हैं, उनकी किसी भी गतिविधि से मेरा कोई संबंध नहीं है।’’

Read More: ‘भारत बंद’ में शामिल नहीं होंगे व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, कई राजनीतिक दलों ने किया किसानों का समर्थन