If money has been transferred to the wrong account, then follow this

अगर आपसे भी गलत खाते में ट्रांसफर हुए हैं पैसे, तो अपनाए ये तरीका, वापस मिलेगी रकम

आज के समय में हर कोई मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर रहा है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लोग गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं और फिर उन

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 17, 2022/6:34 pm IST

नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर रहा है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लोग गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं और फिर उन पैसो को वापस पाने के लिए भटकते रहते हैं। कई बार लोग बैंकिंग फ्रॉड का भी शिकार होते हैं। अगर आपके साथ भी हुआ है, तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आपके पैसे आपके अकाउंट में वापस आ सकते हैं।

यह भी पढ़े : Indian navy: पहली बार स्वदेशी निर्मित दो जंगी जहाज एक साथ लॉन्च, बढ़ेगी नौसेना की ताकत, जानें इसकी खासियत 

जाने कैसे वापस मिलेंगे आपके पैसे

गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होते ही सबसे पहले इसकी जानकारी अपने बैंक को दें।

इसके अलावा कस्टमर केयर को फोन करें और उन्हें पूरी जानकारी दें।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने बताया देश में कब शुरू हो सकती है 6जी सर्विस, काम में जुटी टास्क फोर्स 

बैंक आपसे अगर ई-मेल पर सारी जानकारी मांगे तो उसमें इस गलती से हुए ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी दें।

ट्रांजेक्शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दें।

यह भी पढ़े : तारक मेहता शो के आत्माराम तुकाराम भिड़े के निधन की उड़ी अफवाह, एक्टर को आना पड़ा लाइव, बताई सच्चाई 

रिफंड में लग सकता है समय

वैसे तो इस पूरी प्रक्रिया के बाद तुरंत आपको पैसे वापस मिल सकते हैं, लेकिन कई बार इस तरह के मामलों के निपटारे में 2 महीने तक का समय भी लग सकता है। आप अपने बैंक से यह पता कर सकते हैं कि किस शहर की किस ब्रांच के किस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है। आप ब्रांच में बात कर पैसे की वापसी का प्रयास कर सकते हैं। इसके बाद बैंक उस व्‍यक्ति के बैंक को सूचना देगा, जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है। इसके बाद बैंक उस व्‍यक्ति से गलत ट्रांसफर हुए पैसो को वापस करने की अनुमति मांगेगा। RBI ने भी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि, अगर गलती से पैसे किसी दूसरे के खाते में जमा हो जाते हैं तो आपके बैंक को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा।

यह भी पढ़े : मुनाफे का मंगलवार, शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1345 अंक की बढ़त 

अगर कोई व्यक्ति आपका पैसा वापस नहीं करता तो वो रिजर्व बैंक नियमों का उल्लंघन करेगा। उसके विरुद्ध आप उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

 
Flowers