मुंबई: एक जहाज से अभिनेता शाहरूख खान के बेटे समेत आठ युवाओं के पकड़े जाने के बाद स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के प्रमुख एस एन प्रधान ने रविवार को कहा कि जांच एजेंसी ‘बॉलीवुड कनेक्शन’ और मादक पदार्थों के बड़े गिरोह का पता लगा रही है।
Read More: कोच ने पहले 14 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी का पकड़ा हाथ, फिर…, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, उनसे जब ये पूछा गया कि रेव पार्टी में राजनीतिक दल के कुछ लोग शामिल थे, तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने ये इनकार कर दिया। उन्होंने राजनीतिक दल के लोगों के शामिल होने की बातों को अटकलें करार दी है। उन्होंने आगे कहा कि अन्य आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मैं सब कुछ खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि मामले की जांच चल रही है।
प्रधान ने कहा कि एनसीबी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है और ‘नाइट पार्टी’ के आयोजकों और कार्यक्रम प्रबंधकों, जहाज के प्रबंधन अधिकारियों और मालिकों को मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है और इसमें उनकी संलिप्तता का पता लगाया जाएगा। एनसीबी के महानिदेशक ने कहा, ‘‘इसमें ‘बॉलीवुड कनेक्शन’ है और हम मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। हम मादक पदार्थ के इस मामले के पीछे मुख्य आपूर्तिकर्ता और पूरे गिरोह का पता लगा रहे हैं। प्रधान ने कहा कि एजेंसी ‘‘पेशेवर तरीके से अपनी जांच करेगी।’’
Read More: लखीमपुर खीरी की घटना में अब तक 8 की मौत, मारे गए लोगों में 4 किसान और 4 भाजपा कार्यकर्ता
प्रधान ने कहा कि एजेंसी ने कड़ी मेहनत की है और कुछ समय से इस मामले में सुराग पर काम कर रही थी, जिसके बाद एनसीबी के 22 अधिकारियों की एक टीम ‘‘यात्रियों के रूप में’’ कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर सवार हो गई और प्रतिबंधित सामग्री की तलाश में छापेमारी शुरू की। जहाज पर छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए।
These are just speculations, don't ask me such questions: NCB Mumbai Director Sameer Wankhede on being asked about the involvement of any politician pic.twitter.com/rdQi23yrtd
— ANI (@ANI) October 3, 2021