जयशंकर ढाका में खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे

जयशंकर ढाका में खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 06:41 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 06:41 PM IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं जिया ने देश में उथल-पुथल भरे सैन्य शासन के बाद लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और दशकों तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखा था। जिया का सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जयशंकर खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत सरकार और जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे। जयशंकर 31 दिसंबर को ढाका की यात्रा करेंगे।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप