हैदराबाद, 19 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता अपनी प्रस्तावित राजनीतिक पार्टी शुरू करने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बातचीत कर रही हैं। तेलंगाना जागृति के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कविता तेलंगाना जागृति नामक सांस्कृतिक संगठन की अध्यक्ष हैं। सूत्रों के अनुसार पूर्व सांसद कविता ने हाल में हैदराबाद में किशोर के साथ चर्चा की। किशोर बिहार की राजनीतिक पार्टी जन सुराज के संस्थापक भी हैं।
सूत्रों ने बताया कि कविता ने अपनी पार्टी शुरू करने, तेलंगाना में इसके लिए राजनीतिक अवसरों और अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की।
बीआरएस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राव की बेटी कविता को सितंबर 2025 में पार्टी से तब निलंबित कर दिया गया था, जब उन्होंने अपने रिश्ते के भाइयों और नेताओं टी हरीश राव और जे संतोष कुमार पर बीआरएस शासन के दौरान निर्मित कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना को लेकर अपने पिता की छवि ‘‘धूमिल’’ करने का आरोप लगाया था।
निलंबन के बाद से, विधान परिषद की पूर्व सदस्य कविता तेलंगाना जागृति के बैनर तले सार्वजनिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उन्होंने सितंबर 2025 में बीआरएस से अपने निलंबन के तुरंत बाद विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था।
विधान परिषद सभापति जी. सुखेन्द्र रेड्डी ने उनका इस्तीफा इस महीने की शुरुआत में स्वीकार किया था।
बीआरएस और राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस दोनों पर ‘भ्रष्टाचार और अनियमितताओं’ का आरोप लगाते हुए, कविता ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वह एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगी और 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद से हुए सभी ‘अन्यायों’ की जांच करेंगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की है कि उनका राजनीतिक मंच राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा।
इस महीने की शुरुआत में, कविता ने अपने पिता केसीआर की पार्टी पर निशाना साधते हुए तेलंगाना पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और बीआरएस संविधान को ‘मजाक’ बताया था।
भाषा शोभना अमित
अमित