केरल सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कहा ‘मेरी जान को खतरा’

केरल सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कहा 'मेरी जान को खतरा'

  •  
  • Publish Date - June 7, 2022 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

कोच्चि, छह जून (भाषा) सोने की तस्करी के मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने सोमवार को कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए वह अदालत के समक्ष मामले से जुड़े सभी तथ्यों का खुलासा करने जा रही हैं।

एक अदालत में बयान दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुरेश ने कहा कि उन्हें सोने की तस्करी के मामले और इसमें शामिल लोगों के बारे में अन्य जानकारियों का खुलासा करना है।

उन्होंने कहा कि अदालत में उनका बयान अधूरा था। शेष बयान मंगलवार को दर्ज करवाने के बाद वह मीडिया से विस्तार से बात करेंगी।

उन्होंने कहा ‘‘मेरी जान को खतरा है। इसलिए मैंने अदालत को एक बयान देने का फैसला किया है। मैं सभी तथ्यों (सोने की तस्करी से संबंधित) और इसमें शामिल लोगों के नाम का खुलासा करूंगी।’’

सनसनीखेज सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तारी के 16 महीने बाद सुरेश को पिछले साल नवंबर में जेल से रिहा किया गया था।

सुरेश को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक अन्य आरोपी संदीप नायर के साथ 11 जुलाई, 2020 को बेंगलुरु से हिरासत में लिया था।

भाषा फाल्गुनी रंजन

रंजन