केरल: कुएं में गिरे बाघ को 11 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया

केरल: कुएं में गिरे बाघ को 11 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 07:36 PM IST

पत्तनमतिट्ठा, 30 दिसंबर (भाषा) केरल के पत्तनमतिट्ठा में एक घर के पास स्थित कुएं में गिरे बाघ को वन अधिकारियों और बचाव दल ने लगभग 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को सुरक्षित निकाल लिया।

जानकारी के मुताबिक, बाघ तड़के लगभग पांच बजे कुएं में गिर गया और उसकी आवाज सुन स्थानीय लोगों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाने और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि कुआं सात मीटर से अधिक गहरा और पानी से भरा हुआ था।

अधिकारियों के अनुसार, बाघ ने कुएं के अंदर लगी मोटर को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे पानी निकालना मुश्किल हो गया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दमकल और बचाव सेवा कर्मियों को कुएं का पानी निकालने के लिए बुलाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बाघ को बेहोश करने और कुएं से बाहर निकालने के लिए विशेषज्ञों का एक दल भी दोपहर तक घटनास्थल पर पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि लगातार की गई कोशिशों के बाद बाघ को आखिरकार जाल में फंसा लिया गया और फिर बेहोश करने वाली दवा का इस्तेमाल कर उसे अचेत कर कुएं से सुरक्षित निकाला गया।

यह घटना जिले के चित्तर वय्याट्टुपुझा क्षेत्र के विल्लुन्नी पारा में सदाशिवन के घर के पास घटी।

वन अधिकारियों ने कहा कि बाघ को चिड़ियाघर में स्थानांतरित करने या वापस जंगल में छोड़ने के बारे में निर्णय लेने से पहले उसकी चिकित्सीय जांच की जाएगी।

हालांकि, निवासियों ने चिंता जताई कि अगर बाघ को पास के गवी जंगल में छोड़ा जाता है, तो वह इलाके में वापस आ सकता है।

भाषा

प्रचेता पारुल

पारुल