प्रवासी मजदूरों को बड़ी सौगात, नई योजना के तहत मिलेगा रोजगार, 50 हजार करोड़ की राशि मंजूर

प्रवासी मजदूरों को बड़ी सौगात, नई योजना के तहत मिलेगा रोजगार, 50 हजार करोड़ की राशि मंजूर

  •  
  • Publish Date - June 18, 2020 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना संकट काल में केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को एक और बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मीडिया को गरीब कल्याण रोज़गार अभियान की जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलान के लिए गरीब कल्याण रोज़गार अभियान की शुरूआत की जाएगी।

Read More News: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार हुई भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

इस अभियान की शुरूआत 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट काल में बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों ने घर वापसी की है। ऐसे में मजदूरों के पास रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। अब उन्हें रोजगार दिलाने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत करेंगी।

Read More News: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा में कटौती, गृह विभाग ने की कार्रवाई, सुरक्षा घटाने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

मंत्री ने बताया कि 6 राज्यों के लगभग 116 जिलों से बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर वापस लौटे हैं। वहीं गरीब कल्याण रोजगार अभियान में 125 दिनों में सरकार की करीब 25 योजनाओं को एक साथ लाया जाएगा और इन 125 दिनों में हर योजना को उसके उच्चतम स्तर पर लेकर जाएंगे। जिन जिलों में ज्यादा श्रमिक लौटे हैं। उनमें सरकार की इन 25 योजनाओं में जिसको भी काम की जरूरत है। उसे काम दिया जाएगा।

Read More News: कथावाचक पंडित का अपहरण, मंदिर में कथा पढ़ने के नाम पर ले गए अज्ञात कार सवार, परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती

50 हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जा रही इस योजना के तहत कामगारों को 25 प्रकार के काम दिये जाएंगे। उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं। इसका फायदा 25 हजार प्रवासी मजदूरों को मिलने का दावा किया जा रहा है। सरकार का दावा है कि मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है।

Read More News: 22 जून से शुरू जाएगी इन टीवी सीरियल्स की शूटिंग, इस महीने से देखने को मिलेंगे नए एपीसोड्स

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार अभियान की पहली प्राथमिकता अपने संबंधित जिलों में लौटे मज़दूरों की तत्काल जरूरत को पूरा करना और उन्हें जल्द-जल्द आजीविका मुहैया कराना है।

Read More News: इस राज्य में अल्पमत में आई BJP सरकार, 3 ​विधायक कांग्रेस में शामिल, 4 मंत्रियों ने भी दिया इस्तीफा, कांग्रेस कर