महंगाई का झटका.. आज से महंगा हुआ दूध, अब मदर डेयरी ने बढ़ाई कीमत, देखें नई कीमत

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है... Milk became expensive from today, now Mother Dairy increased the price

महंगाई का झटका.. आज से महंगा हुआ दूध, अब मदर डेयरी ने बढ़ाई कीमत, देखें नई कीमत

India news today in hindi 26 December Live

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: March 6, 2022 8:24 am IST

नई दिल्ली। आज से दूध महंगा हो गया है। पराग  और अमूल () के दाम बढ़ाने के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ाए हैं। नई कीमत आज से लागू हो गया है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है।

यह भी पढ़ें: तीसरे परमाणु ऊर्जा संयंत्र की ओर बढ़ रहा रूस, कभी भी कर सकता है बड़ा हमला: जेलेंस्की

मदर डेयरी का टोकन वाला दूध जो पहले 44 रुपये में एक लीटर मिलता था आज से 46 रुपये में एक लीटर मिल रहा है। अल्ट्रा प्रीमियम का आधा लीटर दूध पहले 31 रुपए में मिलता था आज से यह 32 रुपए में मिल रहा है। 1 लीटर फुल क्रीम दूध जो पहले 57 रुपए में मिलता था अब वह 59 रुपए में मिल रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  हथियारों को माना जाता है स्टेटस सिंबल! हर 8वे व्यक्ति के पास है गन, इस बार लाइसेंसी हथियार के लिए आए 33700 आवेदन

टोंड मिल्क की जो पहले 47 रुपये में एक लीटर मिलता था आज से 49 रुपये में एक लीटर मिल रहा है। डबल टोंड दूध जो पहले की 41 रुपये में एक लीटर मिलता था आज से 43 रुपये में एक लीटर मिल रहा है। गाय का दूध जो पहले 49 रुपए में एक लीटर मिलता था आज से 51 रुपए में एक लीटर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: फाइलों तक ही सीमित है टैक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा, MPIDC को अब तक नहीं मिली जमीन


लेखक के बारे में