बीयर बेचो…थक जाओगे नोट गिनते-गिनते…मैं भी कॉलेज में…, मंत्रीजी की नसीहत सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल मच सकता है! Beer Becho Bahut Munafa Hai

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 04:24 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 04:24 PM IST

जयपुर: Beer Becho Bahut Munafa Hai  बिहार में शराबबंदी के बाद देश के कई राज्यों में शराबबंदी की मांग उठने लगी है। मध्यप्रदेश में भी पूर्व सीएम उमा भारती ने भी शराबबंदी की मांग को लेकर लंबे समय से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। लेकिन इस बीच गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल मच सकता है।

Read More: मात्र 12,999 देकर घर ले जाएं मारुती की ये कारें, कंपनी ग्राहकों के लिए लेकर आई ये शानदार स्कीम 

Beer Becho Bahut Munafa Hai  दरअसल जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री खाचरियावास ने कहा कि होटल्स में ज्यादातर लोग पीने वाले ही आते हैं। ऐसे में अगर होटल में बार नहीं होगा, तो कौन आएगा? आरडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर गणगौर होटल के अंदर लोन में हुए कार्यक्रम के मंच से खाचरियावास ने यह बात बोली। तो आरटीडीसी कर्मचारी भी मंत्री के शराब प्रोत्साहन के बोल सुनकर आश्चर्य में पड़ गए।

Read More: Gold Price Today : गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका,यहां जानें सोने- चांदी का ताजा भाव… 

मंत्री ने कहा-शादी ब्याह के लिए गणगौर होटल को देना चालू करो, लोग इसे बुक कर लेंगे। मुझे याद है मेरी सिस्टर की बारात भी इसी होटल में रुकी थी। उस वक्त मैं स्कूल में था, लेकिन तब गणगौर का बढ़िया नाम था। उस वक्त भैरोंसिंह शेखवात चीफ मिनिस्टर थे। वह मेरे बड़े फादर थे। उन्होंने मेरे पिताजी से कहा कि बारात को गणगौर होटल में ठहरा देते हैं।

Read More: 21वीं सदी में भी लड़कियों को वस्तु समझा जाता है… 

खाचरियावास ने कहा कि आज प्राइवेट बड़े होटल वाले 10 -11 हजार रुपए का रूम ऑफ सीजन में 3000 रुपए में दे देते हैं, लेकिन आरटीडीसी का 3000 रुपए का रूम है, तो ऑफ सीजन में भी रेट नहीं हटाई जाती। उसी रेट पर रूम रेंट बना रहता है, इसलिए कस्टमर और टूरिस्ट दूसरे होटलों में चला जाता है। आप सारे रूम को खाली पड़ा रहने देते हो, बिजली खर्च होती रहती है, कर्मचारी खाली बैठे रहते हैं। इस हालात को सुधारना पड़ेगा। सीजन और मार्केट के हिसाब से चलना पड़ेगा।

Read More: बड़ी खबर! इस प्रदेश के राजा राजनीति से लेंगे सन्यास, जनता के बीच किया ऐलान 

खाचरियावास यहीं नहीं रुके उन्होने कहा-मैं जब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट था, तब RTDC के रेस्टो बार गौरी में आता था। सीजन के हिसाब से होटल की रेट में भी परिवर्तन करेंगे, तो होटल सरपट दौड़ेगा। आरटीडीसी के गणगौर होटल का पहले इतना नाम था कि लोग मेहमानों को ठहराने के लिए तरसते थे। समय के साथ आरटीडीसी ने बदलाव नहीं किया।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक