Noida News: कुत्ते को डांट रहा था पड़ोसी, देखते ही ठनका मालिक का माथा, काट डाली नाक

नोएडा: कुत्ते को डांटने पर उसके मालिक ने पड़ोसी व्यक्ति की नाक काटी, दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 11:41 PM IST

Noida News. Image source: file

नोएडा: Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में भौंक रहे कुत्ते को डांटने पर उसके मालिक ने पड़ोस में रह रहे व्यक्ति पर कुछ लोगों के साथ हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना आठ जुलाई को नोएडा जिले के नट की मड़ैया गांव की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति (जिसकी पहचान देवेंद्र के रूप में हुई) अपने घर पर था और उसने अपने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को भौंकने पर डांटा था।

Read More : Wadrafnagar News: किसी और के प्यार में पागल था पति! पत्नी को रास्ते से हटाने रची खतरनाक साजिश, मुंह में कपड़ा ढूंसकर चेहरे को गर्म… 

Noida News: पीड़ित के पिता सुखबीर सिंह ने अपनी प्राथमिकी में कहा, ‘‘देवेंद्र ने पहले पालतू कुत्ते को डांटा। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले सतीश, उसका भाई अमित और उसका बेटा तुषार अपने घर से निकलकर बाहर आए तथा देवेंद्र और उसकी पत्नी मुन्नी देवी की पिटाई करने लगे।’’ मंगलवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने देवेंद्र पर किसी धारदार चीज से हमला किया और उसकी नाक काट दी, जिसके बाद वे मौके से भाग गए। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र की नाक में टांके लगे हैं और वह अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती है।

Read More : Vande Bharat: ‘मेरे जीजा को कर रहे परेशान’, ED की इस कार्रवाई से भड़के राहुल गांधी, केंद्र सरकार पर साधा निशाना, देखें वीडियो 

बीटा-दो थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 115 (2), 352 और 118 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।