उप्र में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

उप्र में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 03:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नोएडा, 20 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुलिस्तानपुर गांव में स्थित मिक्सर संयंत्र में कार्यरत एक व्यक्ति शिवम (35) सुबह संयंत्र से माल उठाने आए एक ट्रक को पीछे ले जाने में मदद कर रहा था कि इसी दौरान वह ट्रक के पिछले पहिये के नीचे दब गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं

मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र