OYO hotel me hua kand
जहानाबादः OYO Sex Racket शहर के दो बड़े होटल में दबिश् देकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। इस पुलिस की टीम ने 11 लड़कियों सहित 23 लोगों को होटल के कमरे से संदिग्ध हालत में पकड़ा है। फिलहाल पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
Read More: कर्ज में डूबे एक और अन्नदाता ने दे दी जान, फंदे पर झूलती मिली लाश
OYO Sex Racket मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के सत्यम शिवम रेस्ट हाउस और ओमकारा होटल में युवक-युवतियों का आना जाना है। यहां पैसे लेकर अवैध काम करवाया जाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी तो कमरे के भीतर का नजारा देखकर हैरान रह गई। छापेमारी दौरान संदिग्ध अवस्था में युवक युवतियों के साथ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं।
पूछताछ के दौरान युवतियों ने बताया कि एक व्यक्ति से 1000 रुपए होटल संचालक द्वारा लिया जाता था। लोग इस होटल में अपनी हवस को मिटाने के लिए पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी लोगों को पता लगाया जा रहा है कि लड़के और लड़कियां कहां की रहने वाली हैं।