Pakistani ships banned in Indian ports || Image- IBC24 News File
Pakistani ships banned in Indian ports : नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पाकिस्तानी पानी के जहाजों के लिए भारतीय बंदरगाहों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही अब पाकिस्तानी जहाज भारत की समुद्री सीमाओं में नहीं घुस पाएंगे।
सरकार के इस फैसले को जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पड़ोसी देश पाकिस्तान को समुद्री व्यापार में बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि वह अपने कुछ व्यापारिक मार्ग खासकर बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए भारत के समुद्री क्षेत्र के रास्ते से करता रहा है।
Pakistani ships banned in Indian ports : इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था, जिससे हवाई मार्ग से आने-जाने पर असर पड़ा था। अब समुद्री प्रतिबंध के साथ भारत ने पाकिस्तान के परिवहन और ट्रेड नेटवर्क पर और अधिक दबाव बनाया है।
🚨 BIG BREAKING NEWS
India BANS Pakistani ships from docking at Indian ports & HALTS all IMPORTS from Pakistan. pic.twitter.com/UAZyVUMzal
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 3, 2025
भारत सरकार अब इस दिशा में भी नजर बनाये हुए है कि भारतीय सामान किसी भी तीसरे देश के माध्यम से पाकिस्तान तक न पहुंच सकें। एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह पता लगाएं कि भारत से किन देशों को जो सामान भेजा जा रहा है, वह कहीं आगे पाकिस्तान तो नहीं जा रहा।
Pakistani ships banned in Indian ports : सरकारी सूत्रों का कहना है कि सीमा शुल्क विभाग, निर्यात संवर्धन परिषदें और अन्य संबंधित निकायों से निर्यात से जुड़ा डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। इसके जरिए इस बात की जांच की जा रही है कि क्या कोई सामान छिपे तौर पर पाकिस्तान में प्रवेश कर रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। इसके बाद भारत सरकार अब मध्य-पूर्व जैसे देशों को भेजे जाने वाले माल, विशेषकर फल, फूल और सब्ज़ियों के लिए दूसरे रास्तो पर विचार कर रही है।
Pakistani ships banned in Indian ports : गौरतलब है कि, भारत सरकार का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।