IMD Weather Updates: अगले पांच दिनों तक बारिश मचाएगी तबाही, उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कर्नाटक, केरल, गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 09:29 PM IST

Weather Update Of 03 August

नई दिल्ली : IMD Weather Updates: इस समय देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तर के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों में बारिश का असर देखा गया है। इतना ही नहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कर्नाटक, केरल, गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Parent teacher meet in chhattsigarh govt school: सरकारी स्कूलों में भी होगी पैरेंट्स टीचर मीट, छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश 

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

IMD Weather Updates:  IMD के मुताबिक, 24 घंटे में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। केरल, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, सौराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp